Ladli Behna Yojana 32th Kist kab Aayegi: लाडली बहना योजना की 32 वीं किस्त कब और कितने रूपए आएगी?

Ladli Behna Yojana 32th Kist kab Aayegi: लाड़ली बहना योजना की किस्तों को लेकर वर्तमान स्थिति और नियमों के आधार पर जानकारी नीचे दी गई है

32वीं किस्त की संभावित जानकारी

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। यदि हम हर महीने मिलने वाली किस्त की गणना करें, तो 32वीं किस्त जनवरी 2026 के आसपास आएगी।

  • संभावित तिथि: आमतौर पर सरकार हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच पैसा ट्रांसफर करती है।
  • संभावित राशि: वर्तमान में पात्र महिलाओं को ₹1500 प्रति माह मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर इस राशि को बढ़ाकर ₹3,000 तक ले जाने का लक्ष्य बताया गया है, लेकिन फिलहाल यह ₹1500 ही है।

आपको किस्त न मिले तो क्या करें?

​अगर आपकी किस्त रुक जाती है, तो इन 3 चीजों की जांच जरूर करें:

  1. e-KYC: आपका आधार समग्र पोर्टल से लिंक होना चाहिए।
  2. डीबीटी (DBT): आपका बैंक खाता ‘Direct Benefit Transfer’ के लिए सक्रिय होना चाहिए।
  3. आधार लिंकिंग: बैंक खाते में आधार लिंक होना अनिवार्य है।

नोट: सरकार विशेष त्यौहारों पर (जैसे रक्षाबंधन या दिवाली) किस्त की राशि बढ़ाकर या समय से पहले भी भेज सकती है। सटीक जानकारी के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना की किस्त का स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल से ही पता लगा सकते हैं कि पैसा आया है या नहीं:

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रियाआधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में cmladlibahna.mp.gov.in खोलें।मेनू चुनें: होम पेज पर आपको ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ (Application & Payment Status) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।जानकारी भरें: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना ‘लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक’ या ‘सदस्य समग्र आईडी’ दर्ज करें।कैप्चा और ओटीपी: नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।खोजें (Search): ओटीपी भरने के बाद ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपकी सभी किस्तों की जानकारी (किस तारीख को कितने पैसे आए) स्क्रीन पर आ जाएगी।

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में cmladlibahna.mp.gov.in खोलें।
  2. मेनू चुनें: होम पेज पर आपको ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ (Application & Payment Status) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  3. जानकारी भरें: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना ‘लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक’ या ‘सदस्य समग्र आईडी’ दर्ज करें।
  4. कैप्चा और ओटीपी: नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  5. खोजें (Search): ओटीपी भरने के बाद ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपकी सभी किस्तों की जानकारी (किस तारीख को कितने पैसे आए) स्क्रीन पर आ जाएगी।

कुछ अन्य जरूरी अपडेट (दिसंबर 2025 – जनवरी 2026)

  • राशि में बढ़ोतरी: ताजा खबरों के अनुसार, सरकार ने अब किस्त की राशि ₹1,250 से बढ़ाकर ₹1,500 कर दी है। आपकी अगली किस्त (जनवरी 2026) इसी बढ़ी हुई राशि के साथ आने की संभावना है।
  • तारीख: अगली किस्त 10 जनवरी 2026 तक आपके खाते में पहुँच जाएगी।
  • अगर पैसा नहीं आया: तो स्टेटस में चेक करें कि आपका DBT (Direct Benefit Transfer) सक्रिय है या नहीं। अगर वह ‘In-active’ है, तो अपने बैंक जाकर इसे तुरंत ठीक करवाएं।

हेल्पलाइन नंबर: यदि आपको कोई समस्या आती है, तो आप सरकार के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं।

अन्य खबर आपके लिए:

लाडली बहना योजना में नया आवेदन फॉर्म कब से भरना शुरू होंगे?

Leave a Comment