PM Jan Dhan Bank Account Close: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस के बहुत से खाते खोले गए थे। जिनमें से लाखों खातों को खुले हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं ऐसे खातों को सरकार बंद कर देगी अगर आपने 30 सितंबर 2025 से पहले केवाईसी नहीं करवाई इसलिए आपको 30 सितंबर 2025 से पहले केवाईसी करना जरूरी है।
PM Jan Dhan Bank Account Close
प्रधानमंत्री जनधन योजना बैंक खाता – आज देश के गरीब से गरीब लोगों का भी अपना बैंक खाता है जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं है उन लोगों ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत अपना जीरो बैलेंस बैंक खाता खुलवाया है। इस योजना को शुरू हुए 11 वर्ष हो गए हैं इसके माध्यम से करोड़ों लोगों ने जीरो बैंक बैलेंस के खाते खुलवाए थे।
बैंक अकाउंट खुलवाने के साथ सरकार की ओर से कई योजनाओं का लाभ भी इन खातों के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को ट्रांसफर किया गया जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना और भी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया।
जीरो बैलेंस के बैंक खाता 10 साल पुराने होने के बाद केवाईसी करना अनिवार्य है
10 साल पूरे होने के बाद एक जरूरी काम खाता धारकों को करवाना अनिवार्य है जो की केवाईसी अपडेट अनिवार्य है। नागरिक अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर एक केवाईसी अवश्य कराएं। अगर आपने केवाईसी नहीं कराई तो आपका जन धन बैंक खाता बंद हो सकता है।
आरबीआई की तरफ से निर्देश दिए गए हैं
बैंकिंग नियमों के अनुसार किसी भी बैंक खाते के लिए 10 साल में केवाईसी अपडेट करने की जरूरत होती है अगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते की दोबारा से केवाईसी नहीं कराई है तो इस काम में देरी न करें जल्द से जल्द केवाईसी कराएं। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा भी कह चुके हैं कि 10 साल पुराने बैंक खातों की केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य अन्यथा आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा।
केवाईसी के लिए कैंप लगाए गए हैं
प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाता धारक केवाईसी करने के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं आप इन कैंपों में जाकर अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं केवाईसी करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची नीचे दी गई है।
केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पैन कार्ड यदि उपलब्ध हो।
- मोबाइल नंबर
खाता धारकों को केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है केवाईसी एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है आपको बस अपने बैंक शाखा जाकर मौजूद पते का प्रमाण पत्र और बैंक खाते की पासबुक दस्तावेज लेकर जाएं केवाईसी के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से केवाईसी हो जाएगी आपके बायोमेट्रिक होगा। बैंक आपकी जानकारी को अपडेट कर देगी और आपका बैंक अकाउंट बंद होने से बच जाएगा। आपका बैंक अकाउंट बिना किसी समस्या के चलता रहेगा।
जीरो बैलेंस बैंक खाते में इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना।
- फसल बीमा योजना।
- सरकारी पेंशन का लाभ।
- स्कॉलरशिप का पैसा
- और भी अन्य सरकारी स्कीम का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जा रहा है।
- अगर आपको यह लाभ में से किसी का भी लाभ ले रहे हैं तो आपको अपने बैंक खाते की केवाईसी करना अनिवार्य है अन्यथा आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन खातों के लिए केवाईसी की बात कही
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन खातों के लिए केवाईसी अपडेट करने की बात कही मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना को शुरू हुए 11 साल पूरे होने पर तारीफ की और कहा 10 साल के बाद केवाईसी अपडेट करना जरूरी होता है पूरा देश जनधन खातेयों का इस्तेमाल कर रहा है देश में 2014 में जहां 14.7 करोड़ बैंक खाते थे वहीं 2025 में बढ़कर 56 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट हो चुके हैं।
अन्य लेख आपके लिए –